Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राजस्थान में इन दिनों यह चर्चा है कि शीतकालीन अवकाश कब से है। इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश में सर्दी बढ़ रही है। ऐसे में 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश होगा।
शीतकालीन अवकाश शुरू होने की तारीख का एलान तो मंत्री ने कर दिया लेकिन यह अवकाश कितने दिनों तक होगा इस बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया है। हालांकि शिविरा पंचाग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा। शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी। अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा।