ताजा खबरे
आध्यात्मिक महोत्सव में मास्टर मदन जैरी व अन्य गायकों ने भजन, लोकगीत प्रस्तुत कीकांग्रेस : बीकानेर से तीन युवा नेता दिल्ली चुनाव पर्यवेक्षक, सियाग समेत इन्हें जिम्मेदारी, डोटासरा का स्वागतबीकानेर के बड़े हिस्से में बंद रहेगी बिजलीकाव्य-संग्रह ‘ मुळकै है कविता ‘ का लोकार्पणबीकानेर बंद को जबरदस्त समर्थन, अनेक संगठनों की अपीलअटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मनाया गया सुशासन दिवस **गीत नया गाता हूँ कार्यक्रमहवा में विमान क्रैश, 99 की मौतदशनाम गोस्वामी समाज का कलक्टरी पर प्रदर्शनदेर रात करौली में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 15 घायलदेश-विदेश के प्रमुख समाचार, हिमाचल में बर्फबारी से 223 सड़कें बंद
IMG 20241222 191158 कभी अलविदा ना कहना" गीत संगीत कार्यक्रम 29 दिस के बैनर का हुआ विमोचन Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन (रजि) जयपुर की ओर से 29 दिसंबर 2024 रविवार की संध्या 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में ” कभी अलविदा ना कहना” गीत संगीत कार्यक्रम होगा। जिसके बैनर का विमोचन आज रविवार की दोपहर को पब्लिक पार्क स्थित प्रांगण में कर्मचारी नेता वाई के शर्मा योगी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम प्रायोजक एवं संगीत प्रेमी सुनील दत्त नागल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बैनर विमोचन के दौरान इंजिनियर कमलकांत सोनी, व्यवसायी नारायण बिहाणी, समाज सेवी सुशील यादव, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, देश्नोक बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, संगीत प्रेमी महेंद्र सिंह, संगीत प्रेमी दिनेश दिवाकर, कार्यक्रम में सहयोग कर रहे पत्रकार जितेन्द्र व्यास, सैय्यद अख्तर, के. कुमार आहूजा, युवा समाजसेवी देवेश भाटी, संगीत प्रेमी पवन कुमार चढ्ढा, रामकिशोर यादव, रवि भल्ला एवं रहमत अली बीकानेरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।


Share This News