ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में ओले, बीकानेर में घना कोहरा, अजमेर में झमाझमबीती रात भूकंप के झटकों से लोग डरेनगर निगम के नेत्र जांच शिविर में स्कूली वाहनों के 211 चालकों के आंखों की जांचबीकानेर में खाटूश्याम बाबा की कथा 1 जनवरी सेस्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजितनापासर नगरपालिका में 90 लाख की लागत से बनेंगे दो नये ट्यूबवेलअश्लील फोटो की आड़ में युवती से दुष्कर्मचार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार इस दिन, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्ददेश : मुख्य समाचारों पर एक नज़र, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने जताया दुख
IMG 20241023 101608 82 बीकानेर में व्यापारी के साथ लूट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में अपराध बढ़ रहे हैं। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तासर इलाके में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। रावला क्षेत्र से लौटते वक्त व्यापारी हुसैन खान पर हमला कर अज्ञात बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 KPD डंडी रोड पर तीन बाइकों पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने व्यापारी को रोका और उनके साथ मारपीट की।

बदमाश हुसैन खान की बोलेरो कैंपर गाड़ी और 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हुसैन खान को घटनास्थल पर अधमरा छोड़ दिया गया। सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत सत्तासर के सरपंच बरकत अली पड़िहार ने पुलिस को सूचित किया।

रावला और छतरगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, और घायल व्यापारी को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया। छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा ने इलाके में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।


Share This News