Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। प्रसिद्ध गायक रफीक सागर का हृदय गति रुकने से इंतकाल हो गया है। लोक गीतों, सूफी गायन, बाबा रामदेवजी के भजनों व हिंदी फिल्मी गीतों से मिली प्रसिद्धि। रफीक सागर बीकानेर में ही नहीं हिंदुस्तान में अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध रहे। रफीक सागर के पुत्र राजा हसन भी है लोकप्रिय गायक। उनका सपने में सखी देखो नंद गोपाल उनका गाना ख़ासा लोकप्रिय रहा। दो दिन पहले अपने परिजन के साथ रेलवे आरक्षण कार्यालय में प्रशंसकों के बीच देखे गए थे।