Thar पोस्ट न्यूज। सूर्य प्रकाशन मंदिर , बीकानेर की ओर से नंदकिशोर आचार्य के सृजन पर एकाग्र वरिष्ठ कवि आलोचक प्रभात त्रिपाठी की नवीनतम आलोचना कृति शाश्वत समकालीन का लोकार्पण कल शाम धरणीधर रंगमंच पर होने जा रहा है ।सूर्य प्रकाशन मंदिर के डॉ प्रशांत बिस्सा ने बताया कि पुस्तक का लोकार्पण
उर्दू के ख्यातनाम शायर श्री शीन काफ़ निज़ाम के कर कमलों से होगा।वे पुस्तक पर अपने विचार भी साझा करेंगे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति यशस्वी संपादक श्री ओम थानवी करेंगे।