Thar पोस्ट न्यूज। कैंसर अब हारेगा। दुनिया भर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें 50 प्रतिशत मामलों में मरीजों की मौत हो जाती है। खासकर स्टेज 3 कैंसर से लड़ना लगभग नामुमकिन होता है। ऐसे में कैंसर से जूझ रहे लोगों को रूस ने उम्मीद की नई किरण दे दी है।
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसर की नई वैक्सीन बनाने का ऐलान किया है। रूसी मंत्रालय के अनुसार यह वैक्सीन 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी। खास बात यह है कि कैंसर की यह नई वैक्सीन रूस लोगों को फ्री में देगा। कैंसर के इलाज में यह वैक्सीन काफी कारगर साबित हो सकती है। ऐसे में दुनिया की नजरें अब इस वैक्सीन पर टिकीं हैं।
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय में जनरल डायरेक्टर के पद पर मौजूद एंड्री कैप्रीन ने बताया कि कैंसर से लड़ने के लिए रूस ने अपनी खुद की mRNA वैक्सीन डेवलेप की है। यह वैक्सीन लोगों को फ्री में मुहैया करवाई जाएगी। खबरों की मानें यह वैक्सीन 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। अभी वैक्सीन का प्री क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। यह ट्रायल सफल होने के बाद रूस इस वैक्सीन को दुनियाभर में वितरित कर सकता है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस वैक्सीन का जिक्र कर चुके हैं। इसी साल फरवरी में एक टीवी शो के दौरान उन्होंने कहा था कि हम कैंसर की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब हैं। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि रूसी वैक्सीन किस तरह के कैंसर का इलाज करेगी।
रूस के अलावा भी कई देश कैंसर की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। इस लिस्ट में ब्रिटेन और जर्मनी का नाम भी शामिल है। ब्रिटिश सरकार ने जर्मनी के साथ मिलकर एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जो साथ मिलकर कैंसर की वैक्सीन बनाने से संबंधित है।