ताजा खबरे
स्कूलों में छुट्टी/समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशखाजूवाला विधानसभा को मिली कई सौगातेंमुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री ने 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र किए वितरितबीकानेर परकोटे में आंशिक बाधित रहेगी जलापूर्ति, ये है इलाकेएमजीएसयू : राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजितसड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दीTOP न्यूज, देशभर की खास खबरें, पीएम मोदी युवाओं से करेंगे संवादरीट में राजस्थानी भाषा की मान्यता का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचामौसम में बदलाव, बीती रात से घने कोहरे का पहराकवि नेमचंद गहलोत का एकल काव्यपाठ व सम्मान
IMG 20241216 WA0231 scaled बीकानेर की खास खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पांच नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने तथा हाडला रावलोतान में 33 केवी जीएसएस स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा तथा ऊर्जा एवं पशुपालन मंत्री का आभार जताया है।

कोलायत विधायक ने बताया कि कोलायत के लम्माणा भाटियान, पैंठडो की ढाणी, राणासर, सुरधना चौहानान और भूरासर में पांच नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खोले जाएंगे। इसे पशुपालकों को राहत मिलेगी। वहीं ग्राम हाडला रावलोतान में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत किया गया है। इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोलायत विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत तथा जीएसएस के लिए ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर का आभार जताया है।

जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित
बीकानेर। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल पहुंचाया जा सके, इसके लिए अधिकारी कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। मिशन के तहत उच्च जलाशय निर्माण व पाईप लाईन में प्रयुक्त सामग्री की गुणवता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाहीं ना बरती जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करने को कहा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में हर घर जल प्रमाण पत्र से वंचित लोगों की सूची उपलब्ध कराने व उनके शीघ्र प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। नल जल मित्र की नियुक्ति हेतु ग्राम पंचायत स्तर से समन्वय स्थापित कर नवीन प्रपत्र के अनुसार शीघ्र चयन करना सुनिश्चित करें। जिससे जल जीवन मिशन के कार्या में प्रगति हो सकें। बीडीओ के माध्यम से विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व अन्य कार्यालय में जल कनेक्शन का प्रमाणीकरण करवाएं।
बैठक में जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह, परियोजना खंड एक्सईएन नफीस खान, एक्सईएन नरेश कुमार, एक्सईएन धर्मेंद्र कुमावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक खाजूवाला डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने नई आयुष्मान 108 एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी, सत्तासर में होगी तैनात। राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में बीकानेर को आयुष्मान 108 एंबुलेंस के रूप में एक और सौगात मिली है। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल तथा जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इस नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर पूरे जोश के साथ रवाना किया। यह एम्बुलेंस सत्तासर में तैनात रहेगी। डॉ मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा श्रेष्ठ बजट आवंटन व प्रबंध किया जा रहा है। इसी क्रम में हर जिले को सौगातें प्राप्त हो रही है। उन्होंने नवीन 108 एंबुलेंस के लिए मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में विभिन्न आयोजनों द्वारा आमजन को लाभ दिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित कर गांव तक उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, वरिष्ठ सहायक जयकुमार मान, 108 समन्वयक ओम किराडू, राजेश आचार्य, विजय सिंह, यशपाल सिंह, ओमप्रकाश खाती, मयंक व्यास सहित स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।

आयुष्मान जोशी ने राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर के लिए राजस्थान टीम में स्थान पक्का किया
बीकानेर/ जयपुर में आयोजित राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के आयुष्मान जोशी ने कंपाउंड कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 279 स्कोर के साथ चौथी रैंक हासिल की। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने फरवरी में विजयवाड़ा में आयोजित होने वाली मिनी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करने का स्थान सुनिश्चित कर लिया।
आयुष्मान, अंडर-13 आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, पहले भी राज्य स्तर पर सफलता का परचम लहरा चुके हैं। पिछले वर्ष उन्होंने इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। इस वर्ष अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उन्होंने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
एकलव्य तीरंदाजी अकादमी के सहायक प्रशिक्षक, मारकंडे पुरोहित, ने बताया कि आयुष्मान सहित सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्वास जताया कि आयुष्मान विजयवाड़ा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतकर राज्य और शहर का नाम रोशन करेंगे।

img 20241216 2023372594606094678052381 बीकानेर की खास खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

वर्ल्ड चैंपियनशिप 18 दिसंबर से आबुधाबी मे
राजस्थान से 3 खिलाड़ी दिखायेंगे दमखम 20 वीं सीनियर तथा 5 वीं जुनियर इंटरनेशनल पेनचाक सिलाट वर्ल्ड चैंपियनशिप 18 से 22 दिसंबर तक आबु धाबी में आयोजित की जा रही है। जिसमें राजस्थान प्रदेश के तीन खिलाड़ियों चयन भारतीय राष्ट्रीय टीम में किया गया है।
पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि 20 वीं सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप तथा 5 वीं जुनियर इंटरनेशनल पेनचाक सिलाट वर्ल्ड चैंपियनशिप 18 से 22 दिसंबर तक आबु धाबी में आयोजित की जा रही है। जिसमें राजस्थान प्रदेश के तीन खिलाड़ी भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगें। जिसमें 80-85 केजी भार वर्ग में रवि चौधरी सीनियर मेल, अंडर 45 केजी भार वर्ग में लक्षिता पांडे सीनीयर फिमेल तथा 50-55 केजी भार वर्ग में कामाक्षी शर्मा जुनियर फिमेल केटेगरी में भारतीय राष्ट्रीय टीम की ओर से अपना दमखम दिखायेंगें।
अंतर्राष्ट्रीय पेनचाक सिलाट विश्व प्रतियोगिता में तीन राजस्थानी खिलाड़ियों का चयन होने पर पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चैयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली,
स्टेट जनरल सेक्रेटरी पुरनमल जाट, स्टेट जोइंट सेक्रेटरी भुनेश सैनी, नेशनल रेफरी अमित कुमार, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट चैनाराम सैपट तथा धनंजय सारस्वत ने प्रसन्नता जताई है।


Share This News