Thar पोस्ट न्यूज नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र नवीन मेघवाल की शादी की रस्म का कार्यक्रम ऋषिकेश के अनंत काशी गंगा किनारे हुआ। आध्यत्मिक शादी समारोह प्रकर्ति की गोद मे सादगी के साथ हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पिता अर्जुनराम मेघवाल, भाई रविशेखर मेघवाल ,मित्र पुनीत शर्मा सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे। नवीन योग गुरु और आध्यात्मिक दुनिया से जुड़े है वही हांगकांग की विन्की भी योग और आध्यात्मिकता में रुचि रखती है।