ताजा खबरे
15 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा विक्षोभधधकते अंगारों पर थिरके पांव! देर रात सुनहरे धोरों पर चली लोक संस्कृति की बयारस्कूलों में छुट्टी/समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशखाजूवाला विधानसभा को मिली कई सौगातेंमुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री ने 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र किए वितरितबीकानेर परकोटे में आंशिक बाधित रहेगी जलापूर्ति, ये है इलाकेएमजीएसयू : राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजितसड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दीTOP न्यूज, देशभर की खास खबरें, पीएम मोदी युवाओं से करेंगे संवादरीट में राजस्थानी भाषा की मान्यता का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
IMG 20241215 WA0192 भामाशाह डागा ने 50 बिस्तर तथा रजाई उपलब्ध करवाए Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर में जनाना अस्पताल के आगे मारवाड़ जन सेवा समिति व गोमा देवी चमड़ियां चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित रैन बसेरे के लिए भामाशाह अमित डागा द्वारा रविवार को 50 बिस्तर तथा रजाई उपलब्ध करवाए गए।
भामाशाह अमित डागा ने बताया कि शीत ऋतु के मद्देनजर मरीजों के रिश्तेदारों के लिए मारवाड़ जन सेवा समिति की प्रेरणा से यह नेक कार्य किया गया। मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास ने बताया कि समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीबीएम परिसर में मरीजों के रिश्तेदारों के रहने की सुविधा प्रदान करने के लिए गत 11 नवंबर से रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है।

इसमें प्रतिदिन सुबह चाय और बिस्किट भी दिए जाते है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए भामाशाह अमित डागा का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उनके द्वारा किया गया कार्य जनहित में है। इससे अन्य लोगों को भी ऐसे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर डॉ एल. के.कपिल, हरि किशन सिंह राजपुरोहित, मनीराम सोनी, चन्दन ठाकुर, राज नारायण मोदी, सुमित सेठिया उपस्थित रहे।

देवस्थान विभाग की विशेष ट्रेन हुई रवाना
बीकानेर। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से रविवार को हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या तीर्थ स्थलों पर यात्रियों को लेकर रवाना हुई। बीकानेर से 266 एवं चूरू जिले के 84 तीर्थ यात्री बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। यह विशेष ट्रेन वाया सूरतगढ़ हनुमानगढ़ होकर गई है। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था हेतु कार्यालय की कार्मिक श्वेता चौधरी, महेश कुमार शर्मा, रितेश श्रीमाली, गोपाल आचार्य, राजेश दाधीच, अनसुइया शर्मा, सोनू शर्मा, पुरुषोत्तम, मोहन,अभिषेक श्रीमाली, कल्पिश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी।


Share This News