ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 63 राज्य सरकार का एक वर्ष: आरक्षित रखना होगा पेट्रोल-डीजल स्टॉक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर 17 दिसंबर को दादिया वाटिका (जयपुर) में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में जिले के लाभार्थियों को ले जाने के लिए नियोजित वाहनों को पेट्रोल और डीजल मांग और आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध करवाने के मद्देनजर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने जिले के समस्त पेट्रोल और डीजल विक्रेताओं को प्रत्येक पंप पर 16 से 18 दिसंबर तक एक हजार लीटर पेट्रोल तथा पांच हजार लीटर डीजल का स्टॉक आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस आरक्षित स्टोर में डेड स्टॉक शामिल नहीं होगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राज्य स्तरीय समारोह में नियोजित वाहनों को जिला रसद अधिकारी द्वारा जारी किए जाने वाले फ्यूल कूपन के आधार पर वाहनों को ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित फर्म के विरुद्ध शासकीय निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी। जिसके लिए संबंधित फर्म स्वयं जिम्मेदार होगी।


Share This News