Thar पोस्ट न्यूज। सर्दी की रंगत और बढ़ रही है। तीखे होते तेवर के बीच बीकानेर परकोटे के अंदर धूंणी चेतन हो चुकी है। जगह जगह अलाव धूंणी से लोग तपिश ले रहे है। आज स्थानीय धरणीधर मैदान मे पश्चिम विधायक जेठानंद जी व्यास, कांग्रेस महासचिव आनंद कुमार जोशी ने किया धूणी का आगाज। परकोटे में यह परंपरा है। पिछले 15 साल से धूणी का आयोजन कर रही हे यहां जानवरों की रोटी भी बनाई जाती है। आयोजन में कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, भाजपा वरिष्ठ नेता किशोर आचार्य, धरणीधर ट्रस्ट के सचिव दुर्गा शंकर आचार्य, जगमोहन आचार्य, शेखर आचार्य, मालचंद सुथार कैलाश भार्गव पत्रकार आनंद जोशी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।