ताजा खबरे
लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होगी ‘बीकानेर हैरिटेज वाॅक’, इसका समय रहेगा यह, उत्सव स्टॉल के लिए अंतिम तिथि 9अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितभूकंप से 95 की मौत, 100 से अधिक घायलदिल्ली में विधानसभा चुनाव इस दिन, परिणाम की तारीख येबीकानेर : आवारा सांड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौतदेशभर की खबरों पर नज़र, Headlines NEWS, भारत मे नए वायरस के 6 मामलेभूकंप से कांपे भारत, नेपाल, चीन व बांग्लादेशबीकानेर में रौबीलों का विरोध, आज ज्ञापन देंगे, ऊंट उत्सव में विवादकेंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल और विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्घाटन **डॉ मेघना को टेस्सीटोरी सम्मानबीकानेर में कल इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी
IMG 20241023 101608 40 रफी नाइट : नीलेश ब्रह्मभट्ट म्यूजिक शो 12 दिसंबर को बीकानेर में Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में एक बार फिर नीलेश ब्रह्म भट्ट की मदमस्त आवाज के साथ दर्शकों को झूमने का अवसर मिलेगा। म्यूजिक शो ऑफ रफी ” अप्रतिम इवेंट्स बीकानेर की ओर से मोहम्मद रफी की “जन्म शताब्दी वर्ष ” के उपलक्ष में 12 दिसंबर को टाउन हॉल में एक म्यूजिक शो का आयोजन 5.30 बजे से रखा गया है! जिसमें मोहम्मद रफी की आवाज के जाने-माने सिंगर अहमदाबाद के निलेश ब्रह्म भट्ट रफी के गीतों की प्रस्तुतियां देंगे!अप्रतिम इवेंट्स के मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि रफी की आवाज को पूर्णतया निभाने वाले नीलेश ब्रह्म भट्ट दूसरी बार बीकानेर आ रहे हैं।

img 20241210 wa01277154960744005575129 रफी नाइट : नीलेश ब्रह्मभट्ट म्यूजिक शो 12 दिसंबर को बीकानेर में Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

कार्यक्रम समन्वयक विवेकानंद आर्य ने बताया की युगल गीतों में उनके साथ देंगी बीकानेर की जानी- मानी सिंगर गोपिका सोनी, सुमन पंवार एवं शुभ्रा पारीक! स्वागत प्रभारी के के सोनी ने बताया कि इस म्यूजिक शो में बीकानेर के सभी संगीत प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है!आयोजन से जुड़ी हुई सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति राकेश कल्ला होंगे। संस्कृति सेवी एन डी रंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। बीकानेर फल व सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष अरविंद मिड्ढा, ऑटोमोबाइल व्यवसायी सचिन तंवर, डॉ मेघना शर्मा, डॉ मीना असोपा सौंदर्य जगत से जुड़ी सुनीता जुनेजा, डॉ अशोक ओझा, CA सुधीर भाटिया, CA माणक कोचर, CA बृज गोपाल दैया, CA हेतराम पूनिया एवं इं.जावेद मिर्जा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे! कार्यक्रम का संचालन अप्रतिम क्लब के सदस्य देवेंद्र सिंह व सीमा सैनी करेंगे।


Share This News