ताजा खबरे
IMG 20241210 084959 बीकानेर : बेकाबू कार पलटी, 2 की मौत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीती रात बीकानेर में लूणकरणसर थाना इलाके में कार के पलटा का जाने से दो जनों की मौत हो गई। जबकि एक जना घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतमाला सड़क पर नाथवाना गांव के पास रात लगभग 8 बजे कार पलट गई । कार में सवार दो युवकों शैतानदान ओर भवानीदान मौत हो गई व एक वासुदेव घायल हो गया। कार सवार युवक हनुमानगढ़ से देशनोक आ रहे थे। लूणकरणसर नाथवाना गांव के पास कार अनियंत्रित हो गई।

भारतमाला टोल स्टाफ ने घायलों को मौके से लूणकरणसर सरकारी अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने जांच के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया व एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई रामगोपाल, कास्टेबल सुनील ढाका, हजारी सिंह व कालू थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं।


Share This News