ताजा खबरे
ऊँट उत्सव में एस डी नागल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बैंक की सेवाओं को पर्यटकों ने सराहाऊंट उत्सव में महक बनी मिस मरवण, योगेश मिस्टर बीकाणा, श्रवण व संजू ने जीता ढोला-मरवण का खिताब, देखें फ़ोटोदेश : विदेश, खास खबर Headlines न्यूज़ इंडिया नए वायरस के 14 केसआज हल्की बारिश, कल से मौसम शुष्क, विभाग ने कही ये बातऊंट उत्सव : गायक प्रकाश माली के गीतों और भजनों पर झूमा बीकानेर, सर्द हवाओं में भी दर्शकों में उत्साहभारत तिब्बत सहयोग मंच की बीकानेर कार्यकारिणीअंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक की अनूठी पहलराजस्थान में अब 5 दिन और हो सकेंगे तबादलेबिजली बंद रहेगीबीकानेर में जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप
IMG 20241205 195803 बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनाव को लेकर आई खबर, इतने है मतदाता Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनावों को लेकर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसमें 2041 मतदाता नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड अविनाश व्यास ने बताया कि 6 और 7 दिसम्बर को नामांकन पत्र दोपहर 12.30 से 3.00 बजे तक नये कोर्ट परिसर स्थित पुस्तकालय में भरे जा सकेंगे। 7 दिसम्बर को ही नामांकन पत्रों की जांच कर प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 9 दिसम्बर को दोपहर 12.30 से 4.00 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। व्यास ने बताया कि 13 दिसम्बर को सुबह 9.30 से 1.00 बजे तक और दोपहर 1.30 से 5.30 बजे तक पुराने बार रूम में मतदान किया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी।

सदस्य चन्द्र प्रकाश कुकरेती,सोमदत्त पुरोहित, मदनगोपाल व्यास, राधेश्याम सेवग, राकेश रंगा, उमाशंकर बिस्सा, विजयपाल शेखावत एवं राजकुमारी पुरोहित द्वारा चुनाव सम्पन्न करवाएंगे।


Share This News