Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम नेत्र चिकित्सालय में मंगलवार को पैमासर निवासी भामाशाह गणेश चौधरी ने मरीजों की सुविधा हेतु
एक व्हील चेयर, एक स्ट्रक्चर, एक टोनोमीटर तथा 100 कंबल भेंट किए। इस दौरान एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, डॉक्टर अनिल चौहान, डॉ. प्रमोद ठकराल, नर्सिंग ऑफिसर महिपाल नेहर तथा मांगीलाल चौधरी आदि उपस्थित थे ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने कहा कि बीकानेर के भामाशाह नर सेवा नारायण सेवा के भाव से अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध करवाते है जो कि एक सराहनीय कार्य है इससे अन्य सक्षम व्यक्ति भी प्रेरित होकर चिकित्सालयों में जन सहयोग की भावना रखते है।