Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर । नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को महर्षि चरक की शपथ दिलाई। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए मोटिवेशन स्पीच में बताया कि चिकित्सा एक सेवा है न कि प्रोफेशन , विद्यार्थी जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करके अर्जुन की तरह अपना लक्ष्य हासिल करें और कठोर परिश्रम तथा लगन से जागृत आंखों से देखा हुआ अपना साकार करें । साथ ही प्राचार्य डॉ. सोनी ने मेडिकल स्टूडेंट्स को सदैव आत्मविश्वास बनाए रखने को कहा।
मुख्य अतिथि चीफ इंजीनियर जसवंत खत्री ने मेडिकल स्टुडेंट्स को बताया कि शिक्षा के साथ संस्कारों का जुड़ना अति आवश्यक है, आज मनुष्य चांद पर पहुंच रहा है लेकिन अपनी जमीन छोड़ता जा रहा है अतः अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े रहकर विद्यार्थियों को आगे बढ़ना चाहिए। डॉक्टर्स को उनके काम के आधार पर उसके रिटायरमेंट के बाद भी आम जन उनकी सेवाएं लेते है और सम्मान करते है इसलिए डॉक्टर अपने पेशे से कभी सेवा निवृत नहीं होता, इसलिए आप लोगों अपनी पढ़ाई के साथ साथ जीवन में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता को अपनाना चाहिए।
इस दौरान मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के क्वालिटी कन्ट्रोल चीफ इंजीनियर जसवंत खत्री रहे, कार्यक्रम के दौरान डॉ. बी के बिनावरा, अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर रेखा आचार्य, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।