ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 102 स्कूलों के समय को लेकर आई खबर, सख्त निर्देश जारी, उल्लंघन पर कार्रवाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, जयपुर। राजस्थान में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को एक साथ संचालित करने के आदेश दिए हैं। शिक्षा विभाग से जुड़े प्रदेश के सभी स्कूल एक साथ शुरू होंगे ओर एक साथ ही छुट्‌टी होगी। अगर कोई प्राइवेट स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि मान्यता भी वापस ली जा सकती है।

शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सर्दी के समय में एकल पारी स्कूल सुबह दस बजे से चार बजे तक ही संचालित होंगे। इसके अलावा दो पारी स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े पांच बजे तक संचालित हो सकते हैं। दो पारी स्कूल की प्रत्येक पारी सर्दी में पांच घंटे की रहेगी। वहीं गर्मी में सभी एक पारी के स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से एक बजे तक संचालित होंगे, वहीं दो पारी स्कूल सुबह सात बजे से छह बजे तक संचालित होंगे। दो पारी स्कूलों में प्रत्येक पारी साढ़े पांच घंटे की होगी। दो पारी स्कूलों में सर्दी में आधा घंटे कम पढ़ाई होगी।

निदेशक ने कहा है कि विभाग के ध्यान में आया है कि राज्य में संचालित गैर सरकारी स्कूल शिविरा कलेंडर की पूर्णतया पालना नहीं कर रहे हैं। सर्दी बढ़ने के बाद भी स्कूलों का संचालन सुबह जल्दी किया जा रहा है। इससे स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। अगर कोई प्राइवेट स्कूल शिविरा कलेंडर की पूर्णतया पालना नहीं करता है तो संबंधित विद्यालय के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में स्कूलों की मान्यता व क्रमोन्नति भी वापस ली जा सकती है।

सर्दी बढ़ने के बाद भी सुबह छह बजे बच्चों को लेने के लिए स्कूल बस आ जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स को भरी सर्दी में सुबह पांच बजे उठकर तैयार होना पड़ता है। जो स्कूल घर से पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर है, वहां स्टूडेंट्स को एक घंटे पहले निकलना पड़ता है। अब राज्यभर में समान समय पर स्कूल संचालित करने से स्टूडेंट्स को राहत मिल सकती है।


Share This News