ताजा खबरे
IMG 20241120 WA0121 इंटरनेशनल कांफ्रेंस 19-20 दिसम्बर को, कुलपति ने किया पोस्टर का विमोचन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय एवं बेसिक पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 19 और 20 दिसंबर को हाइब्रिड मोड पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बुधवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया।

इस दौरान नगर निगम उपायुक्त कुलराज मीना मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस संरक्षक रामजी व्यास ने बताया कि कांफ्रेंस का विषय युवाओं के लिए सोशल, इकोनॉमिक एंड टेक्नोलॉजी के परिपेक्ष्य में ‘इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ रखा गया है। इस अवसर पर कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि वर्तमान समय युवाओं के एंटरप्रेन्योर बनने का है। आईटी इंडस्ट्री सहित विभिन्न क्षेत्रों में युवा अपने व्यवसाय को यूनिकॉर्न तक बना रहे है।

बीकानेर की धरती से युवाओं के लिए ऐसे प्रयास ऐतिहासिक साबित होंगे। सहसंयोजक अमित व्यास ने कहा कि इस आयोजन से बीकानेर के युवा रोजगार देने के काबिल बन पाएंगे। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में देश और दुनिया के विषय विशेषज्ञ की-नोट स्पीच देंगे। उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।


Share This News