Thar पोस्ट न्यूज़। बीकानेर शहर के उपनगर गंगाशहर थाना इलाके में गाड़ी की पार्किग की बात को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी भाटा चले। त्वरित पुलिस कार्रवाई में पांच गिरफ्तार हुए। मिली जानकारी के अनुसार उपनगर में पीएम पैलेस के पास कैम्पर गाड़ी की पार्किग को लेकर दो समाज के लोगों में कहासुनी हुई। जिसके बाद बात बिगड़ गई और दोनों समाज के गुट आपस में लाठियां व पत्थर एक दूसरे पर बरसाने लगे। करीब आधे घंटे चले इस घटनाक्रम में क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मामले में कुछ लोगों को चोटें आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच जनों को गिरफ्तार किया है।