Tp न्यूज़। बीकानेर में नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीयआंदोलन) के आह्वान पर शुक्रवार को जिले भरके केंद्र व राज्य कर्मचारियों ने नई राष्ट्रीय पेंशनप्रणाली (एन.पी.एस)के विरोध में नए साल कापहला ही दिन ब्लैक डे मनाकर शाम को बीकानेर में कलेक्ट्रेट से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला। 1 जनवरी 2004 को शेयरबाजार आधारित एनपीएस योजना लागू की गई थीजिसके विरोध में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीयआंदोलन के बैनर तले पूरे देश में कर्मचारीआंदोलित है। प्रतिवर्ष 1 जनवरी को ब्लैक डे मनाकर कैंडल मार्च निकाला जाता है। दिन मेंकार्यस्थल पर राज्यभर के कर्मचारियों ने कालीपट्टी बांधकर एनपीएस योजना का विरोध करतेहुए ब्लेक डे मनाया।आंदोलन के प्रदेश संयोजक कोजारामसियाग ने बताया कि एनपीएस शेयर बाजारआधारित एक मिच्यूल फ़ंड योजना है, ये किसीभी स्थिति में पेंशन योजना नही है। शेयर बाजारकी अनिश्चितता से कर्मचारी का भविष्य असुरक्षितहै जिससे देश भर के कर्मचारी आक्रोशित औरआंदोलित हंै। बीकानेर में जिला मुख्यालय परजिलेभर के कर्मचारियों ने केंडल मार्च निकालकरपुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करनेकी मांग को लेकर शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरीटीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष एवंपुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेशमीडिया प्रभारी मोहरसिंह सलावद के नेतृत्व मेंराउमावि शिवनगर में शिक्षक एवं कर्मचारियों नेहाथों पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।वरिष्ठ शिक्षक नेता बहादुरसिंह राठौड़ ने बताया किराज्यभर में शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अपनेकार्यस्थल पर एनपीएस के विरोध में काली पट्टीबांधकर विरोध प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन योजनालागू करने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन करनेवालों में रेसटा प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद,तेजपाल कोडेचा, सुजानसिंह राठौड़, प्रेमसिंहझाला, गणेशाराम, सुमित गौरा, बहादुर सिंह राठौड़आदि मौजूद रहे। श्रीडूँगरगढ़ में भी निकाला कैंडल मार्चश्रीडूंगरगढ़ से संवाददाता शुभकरण पारीक नेबताया कि नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशनस्कीम (पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन) केआह्वान पर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनरतले शुक्रवार को उपखंड मुयालय पर केंद्र वराज्य कर्मचारियों ने नई राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली(एन.पी.एस) के विरोध में नए साल की पहलीतारीख को लैक डे मनाकर शाम को गांधी पार्कसे कैंडल मार्च निकाला गया, -क्योंकि 1 जनवरी2004 को शेयर बाजार आधारित एनपीएसयोजना लागू की गई थी जिसके विरोध में पुरानीपेंशन बहाली राष्ट्रीय एनएमओपीएस आंदोलन केबैनर तले पूरे देश में कर्मचारी आंदोलित है औरप्रतिवर्ष 1 जनवरी को लैक डे मनाकर कैंडलमार्च निकाला जाता है। संघर्ष समिति के संयोजकसुशील सेरडिया ने बताया कि एनपीएस शेयरबाजार आधारित एक मिच्यूल फ़ंड योजना है, जोकि किसी भी स्थिति में पेंशन योजना नही है-शेयरबाजार की अनिश्चितता से कर्मचारी का भविष्यअसुरक्षित है जिससे देश भर के कर्मचारीआक्रोशित और आंदोलित है।शुक्रवार को श्री डूंगरगढ़ उपखंड मुयालयपर सभी विभागों के कर्मचारियों ने केंडल मार्चनिकालकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।केंडल मार्च में राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मीसंघ के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना, प्रामा शिक्षकसंघ के लॉक अध्यक्ष हंसराज गोदारा, प्रबोधकसंघ के लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बाना,सहसंयोजक नवीन महला, स्वास्थ्य विभाग केप्रदीप पांडे, व्याख्याता संघ के मोहन लाल ज्यानी,शिक्षा सहयोगी संघ के बजरंगलाल, किशन गुर्जर,किशोरी लाल मीना, राजेश जांगिड़ आदि कर्मचारीनेताओं के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। साभार।