Thar पोस्ट न्यूज़ नई दिल्ली। साइबर ठग शादी की कार्ड जैसा ही दिखने वाला एपीके फाइल लोगों को भेजकर ठगी कर रहे हैं। जब कोई अपनी व्हाट्सएप खोलना है तो उसे ठगी के लिए भेजा गया लिंक लोगों को बिल्कुल शादी के कार्ड जैसा ही नजर आता है. लेकिन यहीं लोग भूल कर देते हैं. जैसे ही कोई इस फाइल लिंक पर क्लिक करता है. तुरंत ही उनके फोन का क्लोन हो जाता है और ठग के पास उनकी सारी जानकारी पहुंच जाती है. और ठग आपका अकाउंट खाली कर देते हैं. इसलिए आपको शादी के सीजन में काफी एहतियात बरतने की जरूरत होती है।
अगर आपको लगता है कोई आपके साथ स्कैम करने की कोशिश कर रहा है. आपको लगातार राशि लिंक भेज रहा है. तो आप साइबर नेशनल हेल्पलाइन के नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकते हैं. इसके साथ ही आप साइबर क्राइम की ऑफिशल वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/webform/helpline.aspx पर भी शिकायत कर सकते हैं।