Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में पुरखे कहते आये है कि श्री कोलायत में पानी हिलने के साथ ही बीकानेर में सर्दी शुरू हो जाती है। कोलायतजी मेले में पानी हिल गया है तो उसका असर भी शनिवार रात को मिला। बीती रात व रविवार की अलसुबह शहर पर कोहरे की हल्की चादर दिखाई दी। देर रात को शुरू हुई सर्द हवाओं के कारण ही सुबह कोहरे की चादर दिखाई दी। गर्म कपड़े बाहर आ गए। सुबह मार्निंग वॉक पर जाने वाले भी आज सुबह गर्म कपड़ों के साथ घूमते दिखाई दिए। कार्तिक पूर्णिमा के मेले के दिन कोलायत में पानी हिलने की परम्परा मानी जाती रही है। इस बार कोलायत में मेले के तुरंत बाद ही सर्दी का आगमन हो गया है। पूर्व मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया था कि 17 नवम्बर को राजस्थान में घना कोहरा रहेगा। बीकानेर में पूर्णिमा के साथ ही धुंने अलाव भी चेतन होने लगते हैं।