ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20240120 122157 2 बीकानेर : कोलायत मेले हेतु स्पेशल रेलसेवा का संचालन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर।  बीकानेर रेल मंडल द्वारा कोलायत मेले हेतु, स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यात्री सुविधा हेतु बीकानेर रेल मंडल द्वारा कपिल मुनि की तपोभूमि कोलायत पर, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले हेतु स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

इस मेला स्पेशल रेलसेवा के अंतर्गत दिनाँक 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04731 बीकानेर से 5:20 बजे रवाना होकर 6:50 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार दिनाँक 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04732 कोलायत से 7:20 बजे रवाना होकर 8:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार दिनाँक 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04733 बीकानेर से 10:30 बजे रवाना होकर 12:00 बजे कोलायत पहुंचेगी। 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04734 कोलायत से 12:20 बजे रवाना होकर 13:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार दिनाँक 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04735 बीकानेर से 16:00 बजे रवाना होकर 17:30 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार दिनाँक15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04736 कोलायत से 18 :15 बजे रवाना होकर 20:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार दिनाँक 14 व 15 नवम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 04737 लालगढ़ से 18:55 बजे रवाना होकर 20: 05 पर कोलायत पहुंचेगी।

इसी प्रकार दिनाँक 14 व 15 नवम्बर 2024 गाड़ी संख्या 04738 कोलायत से 20:45 बजे रवाना होकर 21:50 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। बीकानेर रेल मंडल यात्री सुविधा को लेकर पूर्ण रूप से सजग है!


Share This News