Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर मे इन दिनों चल रहे पशु मेले में अनमोल नामक भैंसा सभी के आकर्षण का केंद्र है। यहां लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये के घोड़े पुष्कर मेले में आए हैं तो वहीं इन्हीं ने बीच पुष्कर मेले की रौनक बढ़ाने आया अनमोल नाम का भैंसा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस विशालकाय भैंसे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पुष्कर पहुंच रहे हैं। अपनी कीमत और भारी भरकम कद काठी की वजह से यह भैंसा मेले में आए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और पर्यटक इसकी फोटो अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं। इस
मुर्रा नस्ल के भैंसे का नाम है अनमोल, भैंसे के मालिक गाब हस्सू, सिरसा हरियाणा निवासी जगतार सिंह बताते हैं कि अनमोल 8 साल 2 महीने का है। इसकी ऊंचाई 5 फिट 8 इंच है और 13 फिट लंबाई है। अनमोल का वजन 1500 किलो है। इसका पिता एम 29 है। भैंसे अनमोल पर रोजाना 2 हजार रुपये भोजन पर खर्चा आता है। यह भोजन में काजू, बादाम, केले, सेंव, सोयाबीन, मक्की, छोले, चने की चूरी खाता है। इसकी देखभाल के लिए 4 लोग रहते हैं। भैंसे अनमोल के मालिक जगतार सिंह बताते हैं कि उनके भैंसे की कीमत अभी 23 करोड़ रुपये लग चुकी है, लेकिन वह अपने इस भैंसे अनमोल को बेचना नहीं चाहते हैं।
मेले के दौरान खरीदार आते हैं, लेकिन भैंसा मालिक अपने भैंसे को बेचना नहीं चाहते इसके चलते उनको बैरंग लौटना पड़ता है। जगतार ने बताया कि इस भैंसे का सीमन 250 रुपये में बेचा जाता है। इसके सीमन से हजारों बच्चे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह अनमोल को अपने बेटे के जैसा मानते हैं और यही वजह है कि वह इसे नहीं बेचेंगे। इस भैंसे को देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे हैं और इसके साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं।