ताजा खबरे
IMG 20241110 174615 scaled सामूहिक विवाह : 13 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेगें Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर । बीकानेर में श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समिति आदर्श सामूहिक विवाह एवं समाज मिलन समारोह 12 नवम्बर को धरणीधर हैरिटेज पर आयोजित किया जाएगा। पत्रकारों को जानकारी देते हु समिति के अध्यक्ष नवरतन धामू ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम सोमवार 11 नवम्बर को शाम 6.15 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ आरंभ होगा। तत्पश्चात मंगलबार की सुबह 10.15 बजे गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। तत्पश्चात विधि विधान के साथ 11.15 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम संपत्र किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम पाणिग्रहण संस्कार रात्रि शुभ वेला में किया जाएगा। इससे पूर्व शाम 5.15 बजे बारात स्वागत कार्यक्रम आयोजित होगा। इस विवाह समारोह में तुलसी विवाह उपरांत 13 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेगें। संस्थापक सदस्य कन्हैयालाल बरड़वा ने बताया कि क ार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीलवा के भूराराम, चीमाराम, दीपक, लालचन्द होंगे। विशिष्ट अतिथि गुंसाईसर के जगदीश प्रसाद ग्रामू होंगे। मंत्री शिवप्रकाश डोयल ने बताया कि सामूहिक विवाह में तुलसी विवाह के लाभार्थी श्रीमती गीतादेवी आसदेव धर्मपत्नी अर्जुनराम आसदेव होगी। श्याम सुंदर बरड़वा ने बताया कि सामूहिक विवाह में शामिल वर-वधु को समिति की ओर से 21 हजार रुपए राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप दिलवाए जाते हैं। यह राशि पिछले पांच सामूहिक विवाह आयोजन से लगातार दी जा रही है। इसके अलावा समिति पर्यावरण सुरक्षा के लिए आयोजन में  सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय लिया है। बरड़वा ने बताया कि धरणीधर महादेव ट्रस्ट की ओर से विवाह सहित समस्त आयोजन के लिए स्थल नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा वैवाहिक कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओ का सहयोग मिला है। इसके चलते आयोजन सफलता की ओर अग्रसर है।

श्री विश्वकर्मा सुधार समाज सामूहिक विवाह, समिति के मंत्री शिवप्रकाश डोयल ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन को लेकर समितियों का गठन कर जिम्मेदारी दी गई है।

कन्याओं को भेंट किये जाएंगे सामान
कोषाध्यक्ष छगनलाल छडिया ने बताया कि समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाली कन्याओं को समिति व समाज के मौजिजों द्वारा उपहार स्वरूप अनेक उपयोगी सामान,स्वर्ण व चांदी के आभूषण भेंट किये जाएंगे।

यह रहेंगे विशिष्ट अतिथि
विवाह समारोह में राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, भामाशाह भंवर, नरसी, पूनम कुलरिया, कानाराम, शंकरलाल, धर्मचन्द कुलरिया (सीलवा), बुलाकीराम चुयल, रामप्रताप आसदेव, रामदेव आसदेव, चुत्रीलाल नागल, रविन्द्र माकड़, विनोद कुलरिया, जगदीश प्रसाद धामू, मांगीलाल धामू, किशोरलाल बाबूलाल बुढड़, हीरालाल कुलरिया, मूलचन्द बरड़वा, ईश्वरचन्द माकड़, हड़मान लेखराव, ओमप्रकाश माण्डण, मांगीलाल लेखराव, अशोक नागल, श्याम नागल, सुन्दरलाल माण्डण, भंवरलाल माण्डण, भूराराम माण्डण, डॉ.जितेन्द्र नागल, डॉ.जयकिशन चुयल, डॉ. नवनीत माकड़, एम पी शर्मा, सुगनाराम कुलरिया, श्रीमती तुलसीदेवी मोटियार, भंवरलाल जांगिड़, पार्षद सुशील कुमार, विरेन्द्र करल, कालू बरड्या, पवन माकड़, श्री विश्वकर्मा मित्र मंडल, श्री सूत्रधार जल सेवा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।


Share This News