ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 79 आयकर विवरण भरने की अंतिम तिथि बढ़ी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। इनकम टैक्स। वित्त वर्ष 2019-20 ( निर्धारण वर्ष 2020 21) की ऑडिट एवं आयकर विवरणी भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है । वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी दी। जिससे व्यापारियों और टैक्स प्रोफेशनल्स को बड़ी राहत मिली है। ग्लोबल टैक्स एसोसिएट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एडवोकेट गोपाल लुणावत के अनुसार वित्त मंत्रालय (भारत सरकार) ने आयकर अधिनियम के अंतर्गत सभी ऑडिट की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी 2021 कर दिया  है ( ऑडिटेड व्यक्ति एवं साझेदार आदि की वार्षिक विवरणी की अंतिम तिथि 15 फरवरी  2021 रहेगी ) ।  अन्य करदाता जिनकी आयकर विवरणी भरने की अंतिम तिथि  दिनांक 24 जून 2020 को जारी नोटिफिकेशन से पहले 31 जुलाई 2020 थी उसकी अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दिया गया था उसे आगे बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दिया गया है। यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि ऑडिटेड फॉर्म और उसके पार्टनर आदि की आयकर विवरणी की अंतिम तिथि 15 फरवरी  2021 कर दी गयी है  बाकी अन्य करदाताओं की आयकर विवरणी की अंतिम तिथि भी 10 जनवरी 2021  ही रहेगी। जीएसटी के सम्बन्ध में वर्ष 2019-20 की वार्षिक विवरणी भरने की अंतिम तिथी को 31 दिसम्बर 2020 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 कर दिया गया है । आज दिन में वेब साइट बंद रहने से आयकर से जुड़े कार्यों में व्यवधान हुआ।


Share This News