Thar पोस्ट न्यूज। दुनियाभर में लोकप्रिय WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर रोल आउट कर रहा है। मोबाइल पर इसकी सुविधा जल्द मिलेगी। इस बारे में Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने वाट्सऐप के आधिकारिक चैनल के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अब यूजर्स अपना खुद का कस्टम लिस्ट तैयार कर पाएंगे। इस कस्टम लिस्ट में वे अपने पसंदीदा लोगों और ग्रुप्स को रख सकते हैं। वाट्सऐप लंबे समय से इस कस्टम लिस्ट फीचर पर काम हो रहा था।
यह है नया फीचर
अपडेट के अनुसार वाट्सऐप का यह लेटेस्ट Custom Lists फीचर को Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए जारी किया गया है। कस्टम लिस्ट में यूजर्स के पास यह आजादी रहेगी कि वो अपने पर्सनल प्रिफरेंस के आधार पर लोगों और ग्रुप्स को इस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को ऐप में जल्द मिलने लगेगा। इसे फेज वाइज रोल आउट किया जा रहा है।