Tp न्यूज़।
शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज की उच्च शिक्षा समिति ने बीकानेर के तीन मेघावी विद्यार्थियों सुश्री मानसी शर्मा और सुश्री चारु शर्मा के मेडिकल में प्रवेश और मृदुल शर्मा का आईआईटी रुड़की में प्रवेश करने पर जनेश्वर भवन सभागार में उनकी उपलब्धियों पर समिति व चैन्नई निवासी नरेन्द्र शर्मा द्वारा नकद राशि, अभिनंदन पत्र व भीखनचंद शर्मा द्वारा ब्लेंकेट प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया
अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी आर.के.शर्मा ने कहा कि जिस समाज के बच्चे उच्च स्तरीय शिक्षा में सफल होकर मुकाम हासिल करते है वे बच्चे इतिहास बदलने और नया इतिहास बनाने की क्षमता रखते है आर के शर्मा ने तीनों बच्चो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जब आप आगे बढ़ते तो समाज भी आपसे गौरान्वित होता है
विशिष्ठ अतिथि विनोद शर्मा और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हरिहर भोजक ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा युग मे वे कभी नही पिछड़ते या जीवन मे नही हारते जिनका शिक्षा का स्तर सुदृढ़ होता है आज जिस तरह से समाज मे माहौल तैयार हो रहा है उसको देखकर भविष्य सुखद नजर आता है कि आने वाली पीढ़ी आप लोगो से प्रेरित होकर शिक्षित होगी
विशिष्ट प्रांतीय महासभा अध्यक्ष सत्यदीप ने कहा कि शिक्षा ही विकास का आधार होता है आप की उपलब्धियों से युवा आपकी राह पर बढ़ेंगे ऐसी आशा है
समिति के संयोजक महेश भोजक ने समिति की रूपरेखा और कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय मे भी बच्चो के शिक्षा में कोई कमी नही आने दी जाएगी ।
भाई बन्धु चेरीटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती कामिनी भोजक मैया ने बच्चो का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि आप का लक्ष्य अगर सामने है और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किसी भी सूरत में पीछे नही हटते तो सफलता आपके कदम चूमने के लिए लालायित रहती है
बच्चो के लिए मैया ने कहा कि
“ये मंजिले बड़ी जिद्दी होती है हासिल कहा नसीब से होती है
मगर वहाँ तूफां भी हार जाते है जहां कस्तिया जिद पर होती है”
समारोह में सूर्यप्रकाश शर्मा, श्रीराम शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, संजय शर्मा, माणकलाल जी, दुर्गादत्त भोजक, गिरधर पंडित शर्मा,नितिन वत्सस, बजरंगलाल सेवग ने आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाये प्रेषित की ।
समारोह में गणेशदास सेवग, अश्वनी शर्मा, ज्ञानवती शर्मा, वीणा भौजक,मंगला देवी, मुकेश शर्मा, श्याम शर्मा, मदनलाल भोजक नंदलाल भौजक,सहित गणमान्यजन मौजूद थेसमारोह का संचालन ऋतु शर्मा ने किया। आभार पुरूषोत्तम सेवक ने व्यक्त किया