ताजा खबरे
IMG 20201229 090202 मंदिर की नींव में 11,000 लीटर दूध, दही और देसी घी डाला Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज। हाल ही में राजस्थान के झालावाड़ जिले में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां के रतलाई क्षेत्र में बनाए जा रहे देवनारायण मंदिर के स्थापना समारोह में खोदे गए गड्ढे में लोगों को 11,000 लीटर दूध, दही और देसी घी डालते हुए देखा गया। इस बारे में मंदिर निर्माण समिति के प्रवक्ता रामलाल गुर्जर ने कहा, “देवनारायण मंदिर के स्थापना समारोह के लिए हमें गुर्जर समुदाय के सदस्यों से 11,000 लीटर दूध, देसी घी और दही भेंट में प्राप्त हुआ।” उन्होंने कहा कि 11000 लीटर में से 1500 लीटर दही और 1 क्विंटल देसी घी था, जबकि बाकी दूध था और इसकी कुल लागत लगभग 1.50 लाख रुपये थी। बीकानेर में भी एक मंदिर भांडाशाह जैन मंदिर- घी के मंदिर के नाम से विख्यात है।


Share This News