Thar पोस्ट न्यूज। नशा, अपराध की जड़ है। बीकानेर में यह फैल चुका है। इस बीच आज बीकानेर में बीजेपी नेता श्याम सिंह हाड़ला के साथ अभद्रता और मारपीट के प्रयास किए गए है। इस सम्बंध में भाजपा नेता श्याम ङ्क्षसह हाड़ला ने बताया कि शाम को करीब 6 बजे के आसपास वह स्कूटी पर जा रहे थे। भुट्टों के बास क्षेत्र में जब पहुंचा तो कुछ लोगों ने मुझ पर पत्थरों से वार किया। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी। हाड़ला ने बताया कि नशे के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा। दूसरी ओर शुक्रवार को ही भाजपा नेताओं ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। जिसके चलते सोमवार को ज्ञापन भी दिया जाएगा। विप्र समाज ने भी एक ज्ञापन सौंपकर नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेडऩे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। हाल ही में सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता में बीजेपी नेताओं ने नशे के खिलाफ मुहिम आंदोलन शुरू करने की बात कही थी। बीकानेर में नशा सहज सुलभ है पुरुषों के साथ महिलाएं भी चपेट में आ रही है।