Thar पोस्ट न्यूज़ जयपुर। राज्य में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। आदेश के अनुसार महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है। एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक बढ़े हुए डीए की राशि जीपीएफ में जमा करवाई जाएगी, वहीं एक नवंबर से यह नकद मिलेगा। वित्त विभाग की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए। अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा के संस्थापन अधिकारियों की ग्रेड पे 6000 के बजाय 6600 करने का आदेश भी जारी किया गया है। पिछले दिनों भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा के संस्थापन अधिकारी का वेतनमान राजस्थान सिविल सेवा पुनरीक्षित वेतन नियम 2017 के तहत पे लेवल एल 15 से बढ़कर एल 16 हो गया है। इसके तहत संस्थापन अधिकारी की ग्रेड पे 6000 की जगह 6600 रुपये होगी। इस समय राज्य सरकार में करीब 888 से 900 संस्थापन अधिकारी हैं। इन अधिकारियों के वेतन में करीब 1000 से 1500 रुपए की बढ़ोतरी होगी।