Tp न्यूज़। कोरोना महामारी के दरम्यान भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर में सामाजिक संगठनों की भूमिका अहम रही है। रोटरी परिवार के द्वारा भी इसमें अपनी आहूति देने का पूर्ण प्रयास किया है।कोरोना महामारी प्रारम्भ होते ही लॉकडाउन की अवधि में रोट्रेकट क्लब, बीकानेर द्वारा जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री किट तथा 10 हजार मास्क व सेनेटाईजर का वितरण किया गया। जब संक्रमण अपने चरम पर था तब आम जन को प्लाज़्मा हेतु परेषान होते देखा गया तो क्लब सदस्यों ने यह निश्चय किया कि जिला प्रषासन एवं ब्लड़ बैंक के सहयोग से जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये प्लाज़्मा की उपलब्धता करवाई जाये।इसी कड़ी में जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘मिषन जीवन रक्षा’’ प्रकल्प का शुभारंभ किया, जिसके बैनर का लोकार्पण माननीय जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा किया गया।बीकानेर जिले के लगभग 10 हजार कोरोना विजेताओं से व्हाट्सअप के माध्यम से संदेश प्रेषित कर तथा उनसे संपर्क कर उन्हें प्लाज़्मा के दान हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया गया।200 से अधिक व्यक्तियों द्वारा इसमें अपनी सहमति स्वेच्छा से प्रदान की गई तथा ब्लड़ बैंक में आकर एंटी बॉडी की जाँच करवाई गई।
इन कोरोना विजेताओं में से प्लाज़्मा वीरों द्वारा जरूरत के समय निःस्वार्थ भाव से 38 व्यक्तियों द्वारा प्लाज़्मा का दान कर 76 व्यक्तियों की जीवन बचाने का प्रयास रोट्रेकट क्लब, बीकानेर द्वारा किया गया।रोट्रेकट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा, सचिव प्रशांत कल्ला तथा प्रकल्प संयोजक योगी बागड़ी ने बताया कि पी.बी.एम. ब्लड बैंक के सभी कोरोना कर्मवीरों का अत्यधिक सहयोग रहा, जिनकी बदौलत प्लाज़्मा का दान करना संभव हुआ। इसके साथ-साथ इस प्रकल्प की अहम् बात यह रही कि प्रिंट मीडिया एवं शोसल मीड़िया के द्वारा प्लाज़्मा वीरों की खबर को लगातार प्रकाषित कर आमजन में प्लाज़्मा दान करने का भाव भरा गया, जिसके फलस्वरूप बीकानेर में प्लाज़्मा की कभी भी कमी महसूस नहीं हुई।
जब एक बालिका भावना दम्माणी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्लाज़्मा का दान कर जन्मदिन मनाया तो क्लब सदस्यों व अस्पताल स्टाफ की आँखों में विजयी चमक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी।
कोरोना काल में भी रोट्रेकट क्लब, बीकानेर के सदस्यों द्वारा अपने सामाजिक सरोकार के अन्य प्रकल्प निरन्तर जारी रखते हुए भामाशाह के सहयोग से वर्तमान सत्र में दो पक्की प्याऊ का निर्माण आमजन की सुविधा हेतु करवाया गया साथ ही साथ दो विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
आमजन की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर 20 बैंचों की स्थापना जा चुकी है एवं दीपावली पर कोविड सुपर स्पेशलिटी सेन्टर में कार्यरत कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया जा चुका है।
हमारे सदस्यों की आगामी योजना में अपना बीकाणा-स्वच्छ बीकाणा के तहत शहर के विभिन्न चैराहों की साफ-सफाई की जायेगी। सरकारी दिषा-निर्देषों की अनुपालना करते हुए अति शीघ्र रोट्रेकट प्रान्तीय सम्मेलन का आयोजन बीकानेर में किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में रोट्रेकट क्लब, बीकानेर के सदस्यों द्वारा श्री विकास जी हर्ष उपनिदेशक जनसम्पर्क को उनके द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए सम्मानित कर उनका धन्यवाद एवं साधुवाद प्रकट किया गया।
पत्रकार वार्ता के संयोजक रोट्रेकट गौरव चैधरी द्वारा सभी पत्रकार बन्धुओं का उनके द्वारा निरंतर प्रकाषित खबरों के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।