ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20241022 WA0153 मेडिकल कॉलेज के 60 स्टूडेण्ट्स को मिली 18 लाख की स्कॉलरशिप Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर नारायण हृदयाल अस्पताल बैंगलुरू के सीएसआर फण्ड से मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के कुल 60 मेडिकल स्टूडेण्ट्स को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कुल 18 लाख की स्कॉलरशिप का वितरण प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा किया गया।

डॉ. सोनी ने बताया कि स्कॉलरशिप की राशि चैक के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को उपलब्ध करवाई गयी है। स्कॉलरशिप के लिए ऐसे विद्यार्थी लाभान्वित हूए है जो किसी भी अन्य योजना से वंचित रह चुके थे। स्कॉलरशिप के तहत प्रति विद्यार्थी प्रति वर्ष 30,000 रूपये की राशि का चैक वितरीत किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस हेतु प्राचार्य द्वारा संस्था के अंकित श्रीमाली से कुछ समय पूर्व संपर्क कर वंचित विद्यार्थियों का लाभ दिलवाने के प्रयास किये गये थे। प्राचार्य डॉ. सोनी ने नारायण हृदयाल अस्पताल प्रबंधन का इस पूनीत कार्य के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. गौतम लूणीया, स्टूडेण्ट कॉर्डिनेटर भीमसेन शर्मा मुकेश शर्मा सहित लाभान्वित विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Share This News