Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर में चाकूबाजी मामले में 3 आरोपित गिरफ्तार किए गए है। नयाशहर थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी टीम ने कार्रवाई की है। बीते दिनों में उस्ता बारी के बाहर आधा दर्जन युवकों ने महेश कुमार व्यास व उसके बेटे शंकर पर चाकूओं से हमला कर दिया था। इलाज के दौरान महेश व्यास की मौत हो गयी थी। इस सम्बंध में मृतक के भतीजे ने मुकदमा दर्ज करवाया था। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि जस्ससुर गेट के बाहर रहने वाले ब्रह्मदेव श्रीमाली, आदित्य श्रीमाली और रवि श्रीमाली को गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।