Thar पोस्ट न्यूज। महाराष्ट्र में आज सुबह की शुरुआत भूकंप के झटकों से हुई। करीब 7 बजे अचानक धरती हिलने लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। भूकंप नांदेड़ जिले के हदगांव शहर के गांव सावरगांव में आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र 19.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर धरती की सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में था। अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। धरती के अंदर हलचलों को देखते हुए लोगों को पहले से ही अलर्ट रहने की सलाह दी गई थी।