ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20231123 090506 89 कैसा भी हो टैलेंट,  रंगत के दीवाली उत्सव में मिलेगा मंच Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20241021 WA0253 कैसा भी हो टैलेंट,  रंगत के दीवाली उत्सव में मिलेगा मंच Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। अगर आपमें भी है किसी तरह का कोई हुनर(टैलेंट)  तो रंगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित दीवाली उत्सव 2024 के बारे में आपको जरूर जानकारी होनी चाहिए। रंगत फाउंडेशन 25 अक्टूबर 2024 की शाम रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ भवन में दीवाली उत्सव 2024- हुनर मनाने जा रहा है। रंगत के रोशन बाफना के अनुसार यह उत्सव बीकानेर के अनोखे हुनरमंदों को मंच पर मौका देकर मनाया जा रहा है। यह मंच 2 साल से 100 साल तक के सभी हुनरमंदों के लिए है। चार वर्गों में आयोजित इस शो में हुनर दिखाने के लिए 1 सैकंड से 2 मिनट तक का समय दिया जाएगा। हुनरमंदों को चार आयु वर्गों में बांटा गया है, ताकि सबको समान अवसर मिल सके। इसके तहत ग्रुप ए में 2 से 9 वर्ष, ग्रुप बी में 10 से 17 वर्ष, ग्रुप सी में 18 से 32 वर्ष व ग्रुप सी में 33 से 100 वर्ष तक के बच्चे, युवक, युवतियां, महिलाएं आदि हिस्सा ले सकेंगे।


समन्वयक शशिराज गोयल ने बताया कि स्टेज शो के तहत कल्चरल मॉडलिंग, लोक, शास्त्रीय व फिल्मी नृत्य, वाद्य यंत्र, कविता, शायरी, गायन, अभिनय यानी एक्टिंग, मिमिक्री, मोनो एक्टिंग, कॉमेडी, वेशभूषा(सांस्कृतिक परिधान अथवा देवी देवता व ऐतिहासिक पात्रों का स्वरूप) सहित अन्य टैलेंट शामिल किए गए हैं। हर्षिता शर्मा ने बताया कि नॉन स्टेज एक्टिविटी में दीया डेकोरेशन, मेंहदी, रंगोली, ड्राइंग(स्केचिंग), पेंटिंग, हैंडीक्राफ्ट सहित विभिन्न टैलेंट दिखाए जा सकते हैं। सूची में शामिल टैलेंट के अलावा जो भी यूनिक टैलेंट हैं उन सभी को मौका दिया जाएगा।

कुशल बाफना ने बताया कि सभी ग्रुपों में टॉप-10 को पुरस्कृत किया जाएगा। अर्पिता जैन ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व उपहार दिए जाएंगे। कुशाल शर्मा ने बताया कि उत्सव में दर्शकों व प्रतिभागियों के लिए लकी ड्रॉ भी रखा जाएगा। उत्सव में खादी ग्रामोद्योग, रानी बाजार, खादी इंडिया भीनासर, दिव्यम अस्पताल, नोखा रोड़, तुलसी इलेक्ट्रॉनिक्स पूगल रोड़, मारूति टेलीकॉम, एम्पोरियो एंड बेबी हट आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं। बता दें कि बीकानेर में एक से एक प्रतिभाएं हैं। ऐसी प्रतिभाएं है जिनके बारे में अधिकतर बीकानेर को जानकारी ही नहीं है। इस उत्सव का उद्देश्य सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजते हुए हर एक हुनरमंद को मंच देना है। टैलेंट शो में रजिस्ट्रेशन के लिए आप 7014330731 पर या फिर रंगत फाउंडेशन के इंस्टाग्राम पेज़ पर संपर्क कर सकते हैं।


Share This News