Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। नापासर के श्रीमती गीतादेवी बागड़ी स्कूल को पीएमश्री विद्यालय की तर्ज पर किया जाएगा विकसित
नापासर के श्रीमती गीतादेवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को पीएमश्री विद्यालय स्तर के विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां कोई भी स्वीकृत पद रिक्त नहीं रहेगा।
शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने सोमवार को नापासर के श्रीमती गीतादेवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अपनी कमाई में से गांव की बेटियों के पढ़ने के लिए भव्य स्कूल भवन बनाया है। यह अनुकरणीय कार्य है। आने वाली पीढ़ियां इसे याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी यहां सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पीएम श्री स्कूल को मिलने वाली सभी सुविधाएं यहां मुहैया करवाई जाएगी।
श्री दिलावर ने गांव के स्कूल में खेल मैदान बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी और कहा कि एक सप्ताह में लिखित स्वीकृति भी दे दी जाएगी। उन्होंने बीकानेर के राजकीय नेत्रहीन विद्यालय में सीटें और मैस का भत्ता बढ़ाने का आश्वासन दिया और कहा कि सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यहां प्रस्तावित छात्रावास बनाने की स्वीकृति भी जल्दी ही दे दी जाएगी।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने कस्बे की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया तथा इसमें सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगली बार निरीक्षण के दौरान यदि सफाई व्यवस्था चाक चौबंद नहीं मिली तो संबंधित विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी तथा सरपंच इसके लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया और बताया कि प्रदेश में प्रतिवर्ष गंदगी और पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से लगभग साढ़े सात लाख लोग मृत्यु को प्राप्त होते हैं। इससे बचने के लिए पॉलिथीन के उपयोग को रोकना और सफाई व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है।
श्री दिलावर ने निर्देश दिए कि जिले की स्कूलों में पॉलीथिन और प्लास्टिक के किसी वस्तु का उपयोग नहीं हो। स्कूल परिसर में साफ-सफाई रखें तथा स्कूल परिसर पूर्णतया नशा मुक्त हो।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नापासर में करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। स्कूल प्राचार्य सुमन स्वामी ने स्कूल का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस दौरान बालिकाओं ने विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शिक्षा मंत्री ने बालिकाओं द्वारा बनाए गए विज्ञान के मॉडल्स का अवलोकन किया। बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के श्रीकिशन मूंधड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, उप प्रधान राजकुमार कस्वाँ, ओम सारस्वत, अनिल शुक्ला, अखिलेश प्रताप सिंह, श्रवण सिंह शेखावत, बनवारी शर्मा, जसवंत दईया, रतिराम तावनिया, राजाराम ओझा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रवींद्र हर्ष ने किया।
संस्कृत विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों से पूछे सवाल
शिक्षा मंत्री ने नापासर में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए गए कक्षों का अवलोकन किया। बच्चों से गणित के सवाल पूछे। बच्चों ने संस्कृत के विभिन्न श्लोक सुनाए। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की सीख दी। श्रीकिशन मूंधड़ा ने उन्हें यहां करवाए गए विभिन्न कार्यों के बारे में बताया।
शिक्षा मंत्री ने यहां निर्माणाधीन बालिका महाविद्यालय भवन का अवलोकन किया। यहां चार दिवारी का निर्माण श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाया गया है। भवन निर्माण पर सरकार द्वारा स्वीकृत से अधिक राशि लगने पर उसका व्यय भी ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। श्रीकिशन मूंधड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा साइंस और कॉमर्स की मान्यता मिलने की स्थिति में ट्रस्ट द्वारा अतिरिक्त भवन का निर्माण करवा दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में उच्च स्तर पर वार्ता करते हुए सकारात्मक परिणाम का भरोसा दिलाया।