ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
IMG 20220726 123123 12 विवाहिता ने पति सहित अन्य पर लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। विवाहिता ने एक साल की हुई शादी के बाद पति सहित सास व 6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बिग्गाबास निवासी गंगा उर्फ पार्वती पुत्री रामलाल सुनार ने आड़सर बास निवासी अपने पति सांवरमल पुत्र शुभकरण सुनार, सास गीता, देवर चंदनमल, जेठ सुशील, जेठानी माया व ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए है।

पुलिस को उसने बताया कि उसका विवाह 14 मार्च 2023 को सांवरमल के साथ हुआ और करीब सात माह पूर्व ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। उसने बताया कि पीहर वालों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया परंतु बाटके में दो लाख नगद नहीं देने, सोने का कड़ा नहीं देने, व सामान कम देने की बात पर आरोपियों ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। पीहर वालों ने घर बसाने का प्रयास किया परंतु आरोपी नहीं माने और घर से निकालकर उसके स्त्रीधन पर कब्जा कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


Share This News