Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। विवाहिता ने एक साल की हुई शादी के बाद पति सहित सास व 6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बिग्गाबास निवासी गंगा उर्फ पार्वती पुत्री रामलाल सुनार ने आड़सर बास निवासी अपने पति सांवरमल पुत्र शुभकरण सुनार, सास गीता, देवर चंदनमल, जेठ सुशील, जेठानी माया व ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए है।
पुलिस को उसने बताया कि उसका विवाह 14 मार्च 2023 को सांवरमल के साथ हुआ और करीब सात माह पूर्व ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। उसने बताया कि पीहर वालों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया परंतु बाटके में दो लाख नगद नहीं देने, सोने का कड़ा नहीं देने, व सामान कम देने की बात पर आरोपियों ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। पीहर वालों ने घर बसाने का प्रयास किया परंतु आरोपी नहीं माने और घर से निकालकर उसके स्त्रीधन पर कब्जा कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।