ताजा खबरे
राजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल को
GopalJiMandir बड़ा गोपालजी का विशेष पूजन कर फूलों से श्रृंगार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। गीता जयंती व मोक्षदा एकादशी के मौके पर दम्माणी चौक स्थित बड़ा गोपालजी मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट के नारायणदास व्यास ने बताया कि आयोजन के दौरान बड़ा
गोपालजी का विशेष पूजन कर फूलों से श्रृंगार कियागया कार्यक्रम के मुख्ययजमान गोपाल व्यास काला महाराज ने गणेश पूजन करवाया । वहीं मंदिर परिसर में स्थापित भगवान विष्णु व लक्ष्मीनारायण का पूजन वेदमंत्रों के साथ गोपाल व्यास काला महाराज द्वारा करवाया गया । ब्रजेश्वर लाल व्यास ने बताया कि इस मौके पर 9 वेदपाठी पंडितों ने श्रीमद्भगवद गीता के 18 अध्यायों का वाचन किया। मंत्रोचार के साथ गुरुदेव श्री अशोक जी ओझा चौथानी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें जे पी व्यास, अविनाश व्यास, गोपाल व्यास, पण्डित ब्रजेश्वर लाल व्यास, मांगीलाल व्यास, शिवकुमार व्यास, इंद्रकुमार व्यास आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। पुजारी सन्नूलाल ने महाआरती के बाद पंचामृत एवं प्रसाद का वितरण किया गया।


Share This News