Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले में अपराध बढ़ रहे है इसके साथ ही लोग बातचीत चर्चा से हल निकालने के बजाय हथियार उठा रहे हैं। बीकानेर में छतरगढ़ थानाक्षेत्र के लाखूसर गांव में रविवार को प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। इस संघर्ष में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विवाद की शुरुआत गांव के आसपास की खाली पड़ी जमीन पर एक पक्ष के कब्जे के दावे से हुई।
दोनों पक्षों का दावा था कि जमीन उनकी है, जिसके कारण गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था। स्थिति तब बिगड़ गई जब दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई और यह हिंसक झड़प में बदल गई।
खूनी जंग के बाद, एक पक्ष के लोगों ने सत्तासर-बीकानेर राजमार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगें रखते हुए सड़कों पर धरना दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
इस दौरान छतरगढ़ थाना प्रभारी संदीप कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। पुलिस अब प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से बातचीत कर राजमार्ग को खुलवाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किया है।