Thar पोस्ट न्यूज। गुलाबी सर्दी की दस्तक के साथ ही पर्यटन के शीतकालीन उत्सव मेलों का आगाज़ हो जाता है। जोधपुर में मारवाड़ महोत्सव की रंगारंग शुरुआत हुई। राजस्थान में सर्दी के मौसम में पक्षियों ही नही बल्कि पर्यटकों की भी बहार रहती हैं। पर्यटन विकास व मारवाड़ की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा मारवाड़ महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
महोत्सव की जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग से शुरुआत हुई, जहां सूर्योदय के साथ ही सबसे पहले सूर्य आराधना हुई। इसके बाद यहां से जोधपुर के पुराने शहर ब्लू सिटी से होते हुए घंटाघर तक हेरिटेज वॉक आयोजित किया गया। यह मेहरानगढ़ किले से जयपोल, फतहपोल, रानी सर, पदमसर, सिंहपोल, जूनी धान मंडी, आडा बाजार, कुंज बिहारी मंदिर, कटला बाजार होते हुए घंटाघर तक पहुंची। इस हेरिटेज वॉक का उद्देश्य मारवाड़ की कला, राजा-महाराजाओं के समय निर्मित ऐतिहासिक इमारतों और इतिहास से परिचय करवाना था। इसी दौरान शोभायात्रा और बीएसएफ का केमल टेटू शो का आयोजन भी किया गया। दोपहर में मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधो प्रतियोगिता, मटका दौड़ प्रतियोगिता के साथ मिस्टर मारवाड़ और मिस मारवाड़ सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए। फेस्टिवल को राजस्थान की अलग-अलग संस्कृति की थीम पर सजाया गया है।
घनी और लंबी मूंछों का प्रदर्शन किया गया। पुरुष के पौरुष का वर्णन करने वाली मूंछों का मारवाड़ में विशेष क्रेज है। ऐसे में सबसे घनी, लंबी आकर्षक मूंछों को सम्मानित भी किया गया। वहीं साफा प्रतियोगिता में मारवाड़ को अलग पहचान देने वाले जोधपुरी साफा बांधने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सबसे तेजी से और आकर्षक तरीके से साफा बांधने वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया गया। इसके इसके साथ ही मिस मारवाड़ और मिस्टर मारवाड़ में जोधपुरी वेशभूषा और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली वेशभूषा में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें पुरुषों ने विशेष शेरवानी हाथ में तलवार और सिर पर साफा बांधकर सज-धजकर हिस्सा लिया।
पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सरिता फिरोदा ने बताया कि मारवाड़ महोत्सव का आयोजन देशी-विदेशी पर्यटकों को राजस्थान की संस्कृति से रुबरू करवाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। 16 और 17 अक्टूबर को कई आकर्षक कार्यक्रम होने वाले हैं। मारवाड़ महोत्सव में हर दिन शाम के समय कई सेलिब्रिटी और फेमस लोक कलाकार सांस्कृतिक संध्या में अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।