ताजा खबरे
IMG 20241005 191707 हरियाणा चुनाव में समर्थकों में 'कुर्ता फाड़' लड़ाई Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। मतदान केंद्र परिसर में कुर्ता फाड़ जंग। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ। मतदान वैसे तो शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई लेकिन कहीं-कहीं से छिटपुट विवाद के मामले भी सामने आए हैं। इनमें महम विधानसभा सीट के बूथ नंबर 134 पर भाई बलराज कुंडू और आनंद सिंह दांगी के बीच हाथापाई हो गई। 

हरियाणा जन सेवक पार्टी सुप्रीमो और महम विधासभा सीट से प्रत्याशी बलराज सिंह कुंडू जब निरीक्षण के लिए गए थे तो वहां आनंद सिंह दांगी के लोगों ने उन पर हमला कर दिया और इस दौरान हुई हाथापाई में बलराज कुंडू के पीए का कुर्ता फट गया। कुंडू ने बताया कि उनका कुर्ता भी फट गया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, उनके बेटे बलराम दांगी कांग्रेस की टिकट से महम से चुनाव लड़ रहे हैं।

बलराज कुंडू ने कहा कि हार की डर से आनंद दांगी बौखलाए हुए हैं और इसीलिए उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर बलराज कुंडू पर हमला किया है। उन्होंने बताया कि मैं मदीना के बूथ नंबर 134 पर ज़ब निरिक्षण के लिए गया तो उस वक़्त आनंद सिंह दांगी जो कि प्रत्याशी भी नहीं हैं वे जबरदस्ती बूथ में घुस आए और मेरे साथ हाथापाई की है।


Share This News