Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर मुद्रा परिषद्
प्रदर्शनी देखने उमड़े पुराने सिक्कों के कद्रदान।
देश के अनेक भागों से बीकानेर पहुंचे संग्रहकर्ता
। प्रदर्शनी में ब्रिटिश काल में चलने वाले विक्टोरिया, एडवर्ड, पंचम जार्ज, सिक्स जार्ज के नोट और कागजी मुद्रा का प्रदर्शन हुए। ब्रिटिश काल में राजाओं के सिक्कों में उनके फोटो जिनमें राजा गंगासिंह जी, भावलपुर स्टेट के महाराजा, त्रिपुर, इंदौर, ग्वालियर, बड़ौदा के राजाओं की फोटो लगे नोट व सिक्के देखे गए।
बीकानेर मुद्रा परिषद् के तत्वावधान में बीकानेर मुद्रा महोत्सव द्वितीय का आयोजन आसानियों के चौक स्थित सूरज भवन में किया गया। आयोजनकर्ता महेन्द्र बरडिय़ा ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव को लेकर बीकानेरवासियों में ही नहीं अपितु देश के विभिन्न भागों से आने वाले संग्रहकर्ताओं में भी उत्साह देखा गया। दिल्ली से प्रसिद्ध संग्रहकर्ता चार्टेड एकाउंटेट गौरीशंकर अय्यर, औरंगाबाद से शांतिलाल बैद, चंचल दुधोडिय़ा ताल छापर, प्रकाश पंसारी बीदासर, चूरू से एसएचओ विजिलेंस रामलाल ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए चूरू में भी इस तरह का आयोजन रखने की बात महेन्द्र बरडिय़ा से कही।
प्रदर्शनी देखने वालों में आर्य अतुलानन्द विंग्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे शामिल रहे।
सचिव प्रेमरतन सोनी (डांवर) ने बताया कि प्रदर्शनी में प्राचीन सिक्कों के साथ नोट और एंटिक आइटम, विभिन्न राज्यों की रियासत के तामपत्र, आर्ट से जुड़ी पेंटिग्ंस सहित विभिन्न प्रकार की संग्रह लायक वस्तुओं को महत्व दिया गया है।