ताजा खबरे
IMG 20240925 220808 महापौर ने नगर निगम में शुरू की डिजिटल भुगतान व्यवस्था Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। नगद भुगतान के साथ आमजन को मिलेगी यूपीआई से भुगतान की सुविधा। नगर निगम बीकानेर में दैनिक रूप से होने वाले सभी भुगतान जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि के आवेदन की राशि का भुगतान अब तक नगद ही होता आया है। बदलते समय के साथ नगर निगम को डिजिटल भुगतान व्यवस्था से जोड़ने के निर्देश महापौर सुशीला कंवर ने जारी किए थे। जिसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा से समन्वय करते हुए महापौर ने आज नगर निगम में डिजिटल भुगतान की व्यवस्था विधिवत रूप से प्रारंभ कर दी है। नगर निगम कैश काउंटर पर आज से यूपीआइ बारकोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान की व्यवस्था रहेगी।


हेल्पलाइन में कैश काउंटर पर आज महापौर सुशीला कंवर, आयुक्त मयंक मनीष ने विधिवत रूप से पोर्टल का शुभारंभ कर इस भुगतान व्यवस्था को शुरू किया। महापौर ने अपने फोन से 11 रुपए का भुगतान कर व्यवस्था का शुभारंभ किया। आयुक्त मयंक मनीष ने भी बारकोड से भुगतान कर पोर्टल को जांचा।
महापौर ने कहा आज के युग में अधिकांश भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर डिजिटल भुगतान व्यवस्था से जुड़े हैं। जिससे न सिर्फ पारदर्शिता आई है वरन भ्रष्टाचार पर भी रोकथाम हुई है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी आमजन को राहत और सुविधा देने के लिए संकल्पित है, उन्ही के नेतृत्व में आज दैनिक भुगतान व्यवस्था में बारकोड के माध्यम से भुगतान की शुरुआत की है।


आयुक्त मयंक मनीष ने कहा की आमजन को राहत देने के लिए यह नगर निगम और महापौर महोदया का सकारात्मक प्रयास है। जहां आज सब्जी विक्रेता तक यूपीआई से भुगतान ले रहा है, वहीं नगर निगम में भी आज यह व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। यह व्यवस्था निगम के सभी कार्यालय जहां शुल्क जमा होता है, वहां रहेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि नगद अथवा ऑफलाइन भुगतान को कम किया जावे ।


बैंक ऑफ बड़ौदा के डिजिटल मैनेजर अभ्रज्योति बनर्जी ने बताया  यह बैंक ऑफ बड़ौदा आभारी है की महापौर महोदया जी और नगर निगम ने डिजिटल भुगतान व्यवस्था के लिए हमें अवसर दिया। इसके लिए हमने स्पेसिफिक पोर्टल बनाया है जहां प्राप्त होने वाले भुगतान की रियल टाइम एंट्री होगी। कैशियर इस पूरे ट्रांजैक्शन को देख पाएंगे और रसीद बना सकेंगे।


Share This News