ताजा खबरे
IMG 20240924 WA0144 1 भारत को जानो प्रथम चरण प्रतियोगिता का आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई के तत्वाधान में विद्यालय स्तरीय भारत को जानो प्रथम चरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

IMG 20240924 WA0144 भारत को जानो प्रथम चरण प्रतियोगिता का आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) के अनुसार विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, कला, स्वर्णिम इतिहास, अध्यात्म, खेल, पौराणिक कथाएं, वैभवशाली अतीत इत्यादि से परिचित करवाने हेतु संपूर्ण भारतवर्ष में भारत विकास परिषद द्वारा प्रथम चरण में भारत को जानो लिखित परीक्षा, द्वितीय चरण में शाखा स्तरीय प्रश्न मंच, तृतीय स्तर पर प्रांत स्तरीय प्रश्न मंच, चतुर्थ स्तर पर रीजनल स्तरीय प्रश्न मंच एवं अंतिम स्तर पर राष्ट्रीय प्रश्न मंच का आयोजन किया जाता है, जिसके विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है।

भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रभारी सतीश कुमार निगम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

श्वेता खत्री एवं ज्योति शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता में अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश डूडी ने बताया कि प्रतियोगिता को आयोजित करने में सभी स्कूलों के अध्यापकों व स्टाफ का सहयोग रहा। जिसमे मनोज जी अग्रवाल, प्रधानाध्यापक सुनील जी यादव, प्रधानाध्यापिका रेनू जी खत्री और प्रशांत जी, प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश जी की सक्रिय भूमिका से ही भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन सफल रहा ।


Share This News