ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 100 सेना के प्रशिक्षित 'बाज़' ने किया शानदार प्रदर्शन Bikaner Local News Portal देश
Share This News

rajasathana 8f8d0d42949858440199e26a908cf30a सेना के प्रशिक्षित 'बाज़' ने किया शानदार प्रदर्शन Bikaner Local News Portal देश

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले में भारत और अमेरिका की सेनाएं आतंकवाद के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन चला रही हैं। ऑपरेशन में युद्धाभ्यास के अंतिम दिन भारतीय सेना के प्रशिक्षित बाज ‘अर्जुन’ ने सर्विलांस का शानदार प्रदर्शन किया। बाज ‘अर्जुन’ के सिर पर कैमरा और पीठ पर जीपीएस चिप लगी हुई थी। इसके बाद बाज ने गांव में चक्कर लगाकर आतंकियों की सटीक पोजीशन की लाइव जानकारी दी।

अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है। जंग का मैदान हो या किसी देश की सरहद, वहां की सेना अपनी सीमा से दुश्मन की नापाक हरकत का जवाब देने के लिए सक्रिय रहती है। लेकिन इतने से ही काम नहीं चलता। सेना को पहले से निगरानी रखनी पड़ती है कि सीमा के उस पार दुश्मन का मूवमेंट क्या है? अब ये काम भारत का जांबाज परिंदा करेगा। 

पेनी निगाहें : शिकारी आंखों के साथ अर्जुन जैसे ही उड़ान भरकर दुश्मन के ठिकाने के ऊपर पहुंचा, वैसे ही उसके सिर पर लगे कैमरे ने उसके हैंडलर को आतंकी ठिकाने की तस्वीरें भेजना शुरू कीं, जिससे हैंडलर को आतंकी कहां छुपे हुए हैं, उनकी संख्या कितनी है और उनके पास कौन-कौनसे हथियार हैं, इसकी जानकारी मिल सके। बाज पर लगे कैमरे से जानकारी मिलने के बाद सेना के जवानों ने उस बिल्डिंग को घेर लिया और कुछ देर की फायरिंग के बाद सेना के जवानों ने इन आतंकियों पर काबू पा लिया। भविष्य की जंग इस कन्वेंशनल वॉर से बिल्कुल अलग होगी।

स्पेस वॉर, साइबर, आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस जैसी चीजें अब युद्ध में बड़ा रोल प्ले करने वाली हैं। इसी दिशा में भारत की तैयारी शुरू हो गई है। आसमान में उड़ने वाले बाज को गजेट लगाकर ड्रोन के खतरे और सीमा पार से होने वाली नापाक हरकतों से निपटने के लिए ट्रेंड किया जा रहा है।


Share This News