Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के रानीबाजार रेलवे अंडर ब्रिज आरयूबी के अंदर से पानी का रिसाव हो रहा है। ब्रिज के दाई और की छत से पानी टपक रहा है। यह धीरे-धीरे मार्ग पर भी फैल रहा है। सवाल यह है कि यह पानी कहाँ से आ रहा है? अंडर ब्रिज के बनने के बाद व इसकी शुरुआत हुए कोई अधिक समय नहीं बीता है। अंडर ब्रिज बनने के बाद इसके पास पाइप लाइन नाले का कार्य के चलते प्रशासन द्वारा इसे बंद किया गया था। संभवतः पाइप लाइन नाला में ब्लॉक या क्षतिग्रस्त होने से सारा पानी इस ब्रिज के अंदर से आ रहा हो। अभी केवल छत टपक रही है। यानी कि ब्रिज खोखला हो रहा है। दिनभर यात्री व मालगाड़ियों की आवाजाही इस पुल से होती है। यदि समय रहते प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वहाँ बड़ा हादसा या नुकसान भी हो सकता है। जितेंद्र व्यास