ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20231123 090506 91 दिल्ली से लेकर राजस्थान तक रहेगा भीषण सर्दी का सितम, जाने आपके शहर में कब है एंट्री? Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। उत्तर भारत मे सुबह व रात को गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि इस बार सर्दी की दस्तक अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से शुरु हो सकती है.जो कि समय से बहुत पहले है। इस साल सर्दी अपने पुराने रेकॉर्ड तोड़ सकती है और इसकी अवधि भी लंबी हो सकती है। 20 सितंबर को दिल्ली में 15 साल बाद सुबह इतनी ठंडी दर्ज की गई। विभाग का कहना है कि दिल्ली में ठंड की दस्तक 15-20 अक्टूबर के बीच से हो सकती है. सितंबर के अंत से ही सुबह के वक्त हवा में ठंडक नजर आएगी। राजस्थान ने इस सीजन न सिर्फ गर्मी, बल्कि बारिश में भी रेकॉर्ड बनाया है. यहां इस साल जमकर बारिश हुई है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि इस राज्य में इस बार ठंड भी कड़ाके की पड़ेगी. इस राज्य में भी ठंड की एंट्री अक्टूबर लास्ट से ही होने का अनुमान है. इतना ही नहीं, इस साल सर्दियों के मौसम की अवधि भी बढ़ेगी। दिसंबर और जनवरी के महीने में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और जनवरी व फरवरी में ठंड पुराने रेकॉर्ड तोड़ सकती है।


Share This News