ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
IMG 20200824 161912 1 Tp। रात के कर्फ्यू पर चर्चा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज। आज यहाँ रात के कर्फ्यू पर चर्चा हुई। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक की निषेधाज्ञा रहे प्रभावी।
जिला कलक्टर ने नमित मेहता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा से कहा कि वर्तमान में शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की हुई है।  ऐसे में पुलिस अधिकारी रात के समय भ्रमण कर निषेधाज्ञा लागू रहे, यह भी सुनिश्चित करें । उन्होंने अधीक्षक पीबीएम डॉक्टर मोहम्मद सलीम से कहा कि हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाए जाए ताकि कोविड-19 में भर्ती रोगियों के परिजनों को तत्काल जानकारी मिल सकें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, अधीक्षक पीबीएम डॉक्टर मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा सहित कोविड-19 के सभी एरिया मजिस्ट्रेट और जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्सक उपस्थित थे।


Share This News