Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर से वन्दे भारत ट्रैन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। राजस्थान को जल्द ही दो और वन्दे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है. यह ट्रेन नवम्बर माह में मिलने की उम्मीद है इसी के साथ बीकानेर को वन्दे भारत का इंतजार खत्म हो जाएगा. प्रदेश को मिलने वाली दो ट्रेनों में से एक दिल्ली-बीकानेर वाया चूरू-रतनगढ़ होकर चलेगी और दूसरी ट्रेन जोधपुर-दिल्ली वाया जयपुर होकर चलेगी। निश्चित तौर पर बीकानेर में पर्यटन विकास को गति मिलेगी।
जोधपुर-दिल्ली के बीच वाया जयपुर शुरू होने वाली ये तीसरी वन्दे भारत ट्रेन होगी. अभी प्रदेश से जयपुर- उदयपुर-जयपुर, अजमेर- दिल्ली- अजमेर वाया जयपुर, भगत की कोठी-साबरमती और उदयपुर-आगरा कैंट वन्दे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल ने बीकानेर और लालगढ़ से ट्रेन शुरू किए जाने के लिए स्लॉट के उपलब्ध नहीं होने की बात कही है. इसी वजह से बीकानेर के लिए चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन को दिल्ली से शुरू किया जाएगा।
पीएम 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
इसका उद्घाटन दिल्ली से किये जाने की सम्भावना है. इसके अलावा विभाग से उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे बीकानेर के सैटेलाइट रेलवे स्टेशन लालगढ़ तक चलाया जाए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (15 सितम्बर) को आगरा-वाराणसी और टाटा-पटना सहित 5 जोड़ी वन्दे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर उनकी रवानगी की शुरूआत करेंगे. बीकानेर राजस्थान का महत्वपूर्ण शहर है. यह शहर पर्यटन और उद्योग दोनों के लिए जाना जाता है. दूसरे शहरों से वन्दे भारत शुरू होने के बाद बीकानेर के लोग भी इस उम्मीद में हैं कि जल्द ही उनके शहर से भी ये लग्जरी ट्रेन शुरू होगी।